दून समेत पांच जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी 

दून समेत पांच जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी 

रेनबो न्यूज़ * 9 अगस्त 2023

उत्तराखंड में बुधवार को भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने देहरादून समेत पांच जिलों के लिए ऑरेंज और बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, देहरादून, टिहरी, पौडी, नैनीताल और चंपावत में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बाकी जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना है। हरिद्वार, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।