टिहरी झील में 14 सितंबर से राष्ट्रीय स्तर की कैनो स्प्रिंट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश से भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए आज से कोटी कॉलोनी में विशेष शिविर आयोजित कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि प्रतियोगिता में उत्तराखंड के 25 खिलाड़ी और 2 कोच प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाले राज्य के खिलाड़ियों को अच्छा प्रशिक्षण देना है। जिलाधिकारी ने कहा कि टिहरी बांध में साहसिक जल की्रड़ा की आपार संभावनाएं हैं इसके लिए जिला प्रशासन सभी प्रकार का सहयोग देगा।