राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी में एनएसएस शिविर का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी में एनएसएस शिविर का आयोजन

आज दिनांक 24 सितम्बर 2023 को राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी) टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य डॉ० महंथ मौर्य की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना से किया गया। तत्पश्चात आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीम सिंह पुंडीर, अध्यक्ष-अभिभावक संघ, विशिष्ठ अतिथि सतीश पंवार का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया।

इसके बाद कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) लक्ष्य गीत का गायन किया गया। आयोजन में कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अनुपा फोनिया द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के विषय, उद्देश्य एवं इतिहास के बारे में जानकारी दी गई।

अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष आशुतोष कुमार द्वारा आभा योजना, डेंगू से बचाव एवं नशा मुक्ति के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उनके द्वारा स्किल इंडिया के बारे में भी बताया गया। 

विशिष्ठ अतिथि सतीश पंवार द्वारा भी छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के विकास में योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया। मुख्य अतिथि भीम सिंह पुंडीर द्वारा  सभी छात्रों  को जीवन में अनुशासन के महत्व के बारे बताया गया।

प्राचार्य डॉ० महंथ मौर्य द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) विषय के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) गीत “हम होंगे कामयाब” तथा श्रम दान कर किया गया।

Please share the Post to: