देहरादून 17 अक्टूबर। पर्वतीय रामलीला कमेटी देहरादून द्वारा धरमपुर के सुमन नगर मैदान में आयोजित रामलीला मंचन का उपनिदेशक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल विधिवत शुभारंभ करेंगे।
सुमन नगर क्षेत्र के नगर निगम सभासद अनूप नौडियाल ने बताया कि पर्वतीय रामलीला कमेटी देहरादून द्वारा विगत कई वर्षों से सरस्वती विद्या मंदिर के निकट सुमन नगर के मैदान में आदर्श रामलीला का मंचन किया जाता है, इस वर्ष भी 15 अक्टूबर से कैलाश लीला के साथ रामलीला प्रारंभ हुई, 16 अक्टूबर को ताड़िका का वध और आज धनुष यज्ञ लीला एवं श्री राम जानकी विवाह का मंचन होगा जिसका शुभारंभ इसी वार्ड के निवासी “उत्तराखंड ज्योतिष रत्न” एवं “शिक्षा और संस्कृत शिक्षा” जैसे बुद्धिजीवी विभाग के उपनिदेशक आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल रात्रि ठीक 9:00 बजे दीप प्रज्वलित कर करेंगे।
सभासद श्री नौडियाल ने बताया कि रामलीला का समापन 24 अक्टूबर को दशहरे के दिन होगा उन्होंने बताया कि आज के उद्घाटन समारोह का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण भी किया जा रहा है, उन्होंने जानकारी दी की पर्वतीय रामलीला कमेटी देहरादून के अध्यक्ष जीवन सिंह बिष्ट सचिव मदन मोहन जोशी एवं कोषाध्यक्ष कैलाश पाठक के अथक प्रयासों से आदर्श रामलीला का मंचन किया जा रहा है।