Top Banner
महाविद्यालय चंद्रबदनी को मिली (NAAC) की मान्यता

महाविद्यालय चंद्रबदनी को मिली (NAAC) की मान्यता

राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी) टिहरी गढ़वाल को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) की मान्यता मिल गई है। नैक टीम के निरीक्षण और मूल्यांकन के आधार पर महाविद्यालय को बी ग्रेड दिया गया है। इस उपलब्धि से महाविद्यालय के भौतिक संसाधन बढ़ेंगे, जिसका लाभ सीधे तौर पर महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को होगा।

शुक्रवार को नैक की ओर से महाविद्यालय को ईमेल के माध्यम से ग्रेड जारी कर दिया गया। नैक की तीन सदस्यीय टीम महाविद्यालय की अकादमिक गुणवत्ता के साथ-साथ प्रशासनिक व ढांचागत व्यवस्था के मूल्यांकन के लिए पहुंची थी।
तत्पश्चात् टीम द्वारा अपनी रिपोर्ट तैयार कर परिषद को सौंपी गई। जिसके आधार पर यह ग्रेड महाविद्यालय को दिया गया। इस उपलब्धि से विवि में खुशी की लहर है।

प्राचार्य डॉ महंथ मौर्य द्वारा समस्त महाविद्यालय परिवार को इस उपलब्धि पर बधाई दी गई। महाविद्यालय क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा दिलाने के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं से वंचित विद्यार्थियों के लिए बड़ा विकल्प बनकर उभरा है, जिसका परिणाम है कि आज महाविद्यालय की यह उपलब्धि मिली है।

Please share the Post to: