साइबर पुलिस थाने में मामला दर्ज है, गिरोह के अन्य लोगों की तलाश जारी है
Dehradun: स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ)-Special Task Force (STF) ने बीमा लोकपाल बनकर एक व्यक्ति से 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी व्यक्ति को नोएडा से पकड़ा है। आरोपी ने एक बीमा पॉलिसी के बारे में गलत जानकारी देकर पीड़ित के साथ धोखा किया। पकडे गए आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य चीजें मिलीं। कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल (SSP STF Ayush Aggarwal) ने खुलासा करते हुए बताया कि बल्लूपुर निवासी उमेश चंद्र जोशी ने कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत करता जोशी ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति का फोन आया था उसने खुद को बीमा लोकपाल और एनपीसीआई अधिकारी बताया, और उनकी बंद पड़ी बीमा पॉलिसी पर अधिक लाभ दिलाने के बहाने कई बार संपर्क किया। साथ ही उसने कई बार में विभिन्न बैंक खातों में कुल 29.27 लाख रुपये जमा करवा दिए। साइबर पुलिस स्टेशन ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया। प्रकरण मोबाइल नंबर और बैंक खातों की जांच में कॉल करने वाले का कनेक्शन बागपत और नोएडा से सामने आया है।
एसटीएफ ने अपराधी के बारे में अतिरिक्त जानकारी जुटाई और प्रारंभिक पूछताछ के बाद मंगलवार को नोएडा में काशीरामपुरा, बड़ौत बागपत निवासी गौरव अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने काफी समय से इस अवैध गतिविधि में शामिल होने की बात स्वीकार की और कई अन्य सहयोगियों की उपस्थिति का खुलासा किया। उसने बताया कि वह मुख्य रूप से ऐसे व्यक्तियों को निशाना बनाते हैं जिनकी बीमा पॉलिसियां बंद पड़ी है डिफाल्टर हैं।
लोगों का विश्वास हासिल करने के लिए वह खुद को IRDAI (Insurance Regulatory and Development Authority of India) और NPCI (National Payments Corporation of India) का अधिकारी बताता है। इसके अलावा, लोगों से संपर्क करते समय वह खुद को बीमा लोकपाल के रूप में भी परिचय करता है। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से एक मोबाइल फोन, चेकबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड और तीन डेबिट कार्ड समेत कई सामान जब्त किए गए हैं।
Related posts:
- कोरोना संक्रमितों को नई बीमा पॉलिसी लेने के लिए तीन महीने तक करना होगा इंतजार
- क्या आपका आधार कार्ड मान्य होगा या नहीं, पढ़िए UIDAI की जानकारी
- उत्तराखंड: जीएसटी में पंजीकृत व्यापारी की मौत पर परिजन को मिलेगा 10 लाख रुपये, पिछले साल बढ़ाई थी राशि
- एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना का लाभ लेने के लिये राशन कार्ड रखना जरूरी नहीं : गोयल
- जनधन खाता है तो फटाफट करें आधार से लिंक, वरना 1.3 लाख का होगा नुकसान- पढ़िए कैसे
- फर्जी वेबसाइट पर विदेशी नस्ल के कुत्ते बेचने वाला विदेशी साइबर ठग गिरफ़्तार, दून निवासी पीड़ित महिला से छियासठ लाख की धोखाधड़ी