Top Banner Top Banner
उपवा दीवाली: बाल कलाकारों तथा पुलिस कर्मियों द्वारा रंगारंग मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

उपवा दीवाली: बाल कलाकारों तथा पुलिस कर्मियों द्वारा रंगारंग मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

दूसरे दिन अलकनंदा अशोक ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ

दिनांक 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2023 तक पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित किये जा रहे उपवा मेले के दूसरे दिन आज 29 अक्टूबर को मुख्य अतिथि अलकनंदा अशोक, अध्यक्ष उपवा (UPWWA- Uttarakhand Police Wives Welfare Association) द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। आयोजित कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न जनपदों/वाहिनियों के पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों तथा जनपदीय पुलिस कर्मियों द्वारा अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों की खूब वाहवाही तथा तालियां बटोरी गई। 

घरेया निरीक्षण-पुलिस परिवारों के सदस्य पुरस्कृत

कार्यक्रम के दौरान उपवा अध्यक्षा द्वारा विभिन्न जनपदों के आवासीय परिसरों (घरिया लाइन) में निवासरत अधिकारी/कर्मचारीयों के आवासीय परिसरों की चेकिंग के दौरान उच्च कोटि की साफ सफाई रखने वाले  23 पुलिस परिवारों के सदस्यों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email