Top Banner
देहरादून: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा पहुंचे DGP ‘मामा’ के घर, सोनीपत से लाए दीवाली गिफ्ट

देहरादून: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा पहुंचे DGP ‘मामा’ के घर, सोनीपत से लाए दीवाली गिफ्ट

देहरादून (उत्तराखंड): ओलंपिक और विश्व चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा दीपावली से पहले उत्तराखंड पहुंचे। यहां नीरज देहरादून में उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार के आवास पर पहुंचे और उनके परिवार के साथ लंबा समय बिताया।

इससे पहले भी नीरज चोपड़ा उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार के घर कई बार आ चुके हैं। नीरज डीजीपी अशोक कुमार को अपना मामा मानते हैं। डीजीपी अशोक कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर पर जानकारी दी कि नीरज चोपड़ा अपने पैतृक घर हरियाणा के सोनीपत से देसी घी भी उनके लिए लेकर आए हैं।

उन्होंने अपने जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के ‘एक्स’ अकाउंट पर दी है। उन्होंने लिखा, ‘नीरज चोपड़ा बहुत दिनों बाद अपनी ट्रेनिंग से ब्रेक लेकर दीवाली मनाने अपने गांव आए और बीच नीरज हमारे घर देहरादून भी आए। वहां उन्होंने हमारे साथ कुछ यादगार पारिवारिक पल बिताए। नीरज अपने साथ गांव से घी भी लाए। गांव से आए घी ने हमारी दीवाली को और भी मिठा बना दिया है। साथ ही उन्होंने लिखा कि नीरज को मैंने अपनी बुक ‘साइबर एनकाउंटर्स’ की एक प्रति भी भेंट की’

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अशोक कुमार ने कहा कि नीरज चोपड़ा और उनके बीच पारिवारिक संबंध हैं। फिटनेस के प्रति जिस तरह से नीरज चोपड़ा बेहद गंभीर रहते हैं। ऐसे में वे आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं। उन्होंने कि नीरज चौपड़ा देहरादून को काफी पसंद करते हैं। उन्हें पहाड़ और यहां की आबोहवा बेहद भाति है।

Please share the Post to: