LLB के छात्र पार्थ हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दोस्त ने ही उतारा मौत के घाट

LLB के छात्र पार्थ हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दोस्त ने ही उतारा मौत के घाट

हल्द्वानी। हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में हुई LLB के छात्र पार्थ हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। जानकारी देते हुए एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि बीते 1 नवंबर को पार्थ का शव उसकी ही कार से बरामद हुआ था, जांच के बाद पता चला कि पार्थ की गला दबाकर हत्या की गई है। जिसके बाद टीम बनाकर मामले के खुलासे के निर्देश दिए गए, जिसमें सीसीटीवी फुटेज व कॉल डिटेल के आधार पर पता चला की पार्थ के साथी कमल रावत ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। हत्या की मुख्य वजह स्मैक पीकर आपस में झगड़ा करना और गाली गलौच बताया जा रहा है, एसपी सिटी हरबंस सिंह के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है पकड़ा गया आरोपी हल्द्वानी का ही रहने वाला है अब पुलिस आरोपी के पुराने आपराधिक रिकार्ड को खंगालने में जुटी है।

इस हत्याकांड के अनावरण में पुलिस ने घटना स्थल के आस पास के लगभग 120-150 सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो मामला परत दर परत खुलता गया। घटनास्थल पहुंचने से पूर्व मृतक पार्थ राज सिंह सामन्त व उसका दोस्त सिद्धार्थ उर्फ सिद्ध उर्फ सैमुअल व मंयक कन्याल, कमल रावत 04 लोग दिखाई दिये जिसमे से समय करीब रात्रि 11.15 बजे सिद्धार्थ अपनी बाइक से घर जाते हुये दिखाई दिया।

01 नवंबर की सुबह करीब 03.15 बजे मृतक पार्थ की कार से पार्थ के अलावा उसका दोस्त मंयक व कमल रावत आता दिखाई दिये और थोडी देर बाद समय करीब 03.22 बजे मयंक कन्याल भी घटना स्थल से अपने घर जाता दिखाई दिया । मृतक पार्थ के साथ अन्तिम समय तक कमल रावत उर्फ भदुवा ही मौजूद रहा। घटना के सम्बन्ध में मंयक कन्याल के पूछताछ करने पर पता चला कि कमल ही अंतिम समय तक पार्थ के साथ था व उसके द्वारा पार्थ राज सिंह सामन्त की हत्या की गयी है जो कि फरार चल रहा था।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email