Top Banner
गुरू राम राय महाविद्यालय देहरादून में दो दिवसीय 63वीं खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ  शुभारम्भ

गुरू राम राय महाविद्यालय देहरादून में दो दिवसीय 63वीं खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ


श्री गुरू राम राय महाविद्यालय देहरादून में दिनांक 20.11.2023 को दो दिवसीय 63वीं खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि देवप्रयाग विधान सभा के विधायक एवं सार्वजनिक उपक्रम समिति के सभापति श्री विनोद कण्डारी व अति विशिष्ट अतिथि प्रख्यात अर्थशास्त्री एवं पूर्व प्राचार्य श्री गुरू राम राय महाविद्यालय प्रो वी ए बौडाई थे। श्री कण्डारी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को खेल में सकारात्मक सोच, खेल भावना एवं मनोबल को आवश्यक बताया, उन्होंने कहा खेलों से गुरू शिष्य परम्परा में और प्रगाढ़ता आती है।
प्रो. बौड़ाई ने अपने संबोधन में खेलों का महत्व एवं खेल से जीवन में आने वाले सकारात्मकता पर बल दिया तथा नैक के मूल्यांकन में खेलों के महत्व को भी बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर प्रदीप सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह व शाल देकर सम्मानित किया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालन प्रो हर्षवर्धन पन्त ने किया।
खेल कूद प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर खेल सचिव डा0 हरीश जोशी, प्रो0 एच0 वी पंत, प्रो संदीप नेगी, प्रो दीपाली सिंघल, प्रो राकेश ढौंडियाल, प्रो एम एस गुंसाई, प्रो विजय रावत, प्रो सुमंगल सिंह, डा0 आनन्द सिंह राणा, प्रो राजबहादुर, प्रो एस के पडालिया, प्रो ए पी सिंह, डा0 एम के पुराहित, डा0 अनुराधा वर्मा आदि उपस्थित थे।
आज हुई प्रतियोगिताओं में 800 मीटर दौड़ पुरूष वर्ग में मुकुल ओजस्वी, पंकज दानू तथा आयुश चतुर्वेदी जबकि महिला वर्ग में दीपिका, सलोनी व सिया ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
गोला फेक पुरूष वर्ग में विकास राणा, परविन्दर सिंह प्रियांशु थापा जबकि महिला वर्ग में दीपिका, निहारिका व अनुष्का ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में परविन्दर सिंह, विकास राणा तथा नवीन सिंह जबकि महिला वर्ग में दीपिका, सोनाली भट्ट व वत्सला बिष्ट ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लम्बी कूद पुरूष वर्ग में विदित बड़थ्वाल, अंकुश नेगी व हरप्रीत सिंह जबकि महिला वर्ग में दीपिका, शीतल व रिमझिम ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ऊंची कूद में विदित बड़थ्वाल, महेश सिंह व हरप्रीत सिंह ने बड़थ्वाल जबकि महिला वर्ग में दीपिका ने प्रथम, रिमझिम ने द्वितीय व साक्षी एवं दीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
1500 मी0 दौड़ में रितिक सिंह, कुलदीप नेगी व पंकज दानू जबकि महिला वर्ग में एकता पंवार, दीक्षा व साक्षी बिष्ट ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कल वॉलीबाल, बास्केटबॉल, बेडमिंटन के साथ साथ 100 मीटर, 200 मीटर,400 मीटर, एवं 5000 मीटर रेस पुरुष एवं महिला संवर्ग, जवलीन थ्रो आदि प्रतियोगिता आयोजित कि जायेंगी।

Please share the Post to: