पौड़ी: डीएवी के चार छात्रों का नेशनल खेल प्रतियोगिता के लिए चयन

पौड़ी: डीएवी के चार छात्रों का नेशनल खेल प्रतियोगिता के लिए चयन

Pauri News: डीएवी इंटर कॉलेज पौड़ी के चार छात्रों का चयन राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के लिए हुआ है। चयनित छात्र फुटबॉल और बैडमिंटन में प्रतिभाग करेंगे। छात्रों का चयन अंडर-19 व 17 आयु वर्ग में हुआ है। आगे ये छात्र आंध्र प्रदेश, गुजरात एवं अंडमान में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे।

स्कूल के प्रधानाचार्य सुमंत नेगी ने बताया कि बैडमिंटन के लिए अंडर-19 में रणदीप राय व सूरज मंडल आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में 12 से 16 दिसंबर को होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। साथ ही इसी प्रतियोगिता के अंडर-17 ग्रुप में ध्रुव देवली गुजरात बड़ोदरा में 17-21 दिसंबर को आयोजित खेल प्रतियोगियां में हिस्शा लेंगे। 

प्रधानाचार्य ने बताया कि धर्मेश जवाड़ी का चयन अंडर-17 फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है जो कि 27 दिसंबर से 1 जनवरी को अंडमान में होगी। छात्रों की इस उपलब्धि पर शिक्षक बालेश्वर प्रशाद, राजेश रावत, चंद्रमोहन असवाल, दीपक रावत और स्वप्निल धस्माना और समस्त छात्रों एवं अभिभावकों ने खुशी जताई।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email