सोमेश्वर। 15 दिसंबर 2023 को पर्यटन विभाग उत्तराखंड और टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल के द्वारा चलाए जा रहे दस दिवसीय हेरिटेज टूरिज्म गाइड का निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सोमेश्वर (अल्मोड़ा) में शुरू हो गया है। इस अवसर पर पर्यटन विभाग की अपर निदेशक श्रीमती पूनम चंद ऑनलाइन जुड़ी रही और समस्त प्रशिक्षित टूर गाइडों को हेरिटेज टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम वेप टेक्नोलॉजी संस्था द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस संस्था द्वारा पूर्व में 620 छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग दे दी गई है। वर्तमान में सोमेश्वर में चल रहे दस दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन प्राचार्य डॉ० ए० के० जोशी द्वारा किया गया।
महाविद्यालय सोमेश्वर के प्राचार्य डॉ० ए० के० जोशी ने हेरिटेज टूरिज्म एवं गाइड की भूमिका पर विचार व्यक्त कर प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ० अमिता प्रकाश द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं को प्रत्येक दिवस में स्थानीय विरासत, तीर्थ स्थलों और पुरातात्विक पौराणिक स्थलों के विषय में जानकारी दी जायेगी। प्रशिक्षण अवधि में छात्र-छात्राओं को लोकल हैरिटेज एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण आस-पास की कुछ जगहों पर भ्रमण कराया जायेगा तथा संगोष्ठी का आयोजन कर प्रशिक्षित कराया जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों सहित 30 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
Related posts:
- पर्यटन की दृष्टि से पूरा उत्तराखंड ही एक डेस्टिनेशन- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
- चार धाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने कसी कमर
- यूसर्क द्वारा द्वितीय ‘‘तीन दिवसीय जल विज्ञान प्रशिक्षण कार्यक्रम’’ का शुभारंभ
- पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षुओं की दिक्षांत परेड का आयोजन
- हेरिटेज टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित होगी चौरासी कुटिया, बीटल्स की स्मृति से है जुड़ी
- महाविद्यालय की ऑनलाइन पत्रिका का हुआ विमोचन, निदेशक प्रो० पाठक ने की सराहना