Top Banner
दुःखद: बस का ब्रेक फेल होने पर कूदी महिला, हुई मौत

दुःखद: बस का ब्रेक फेल होने पर कूदी महिला, हुई मौत

नरेंद्रनगर। उत्तराखंड में टिहरी के नरेंद्रनगर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां एक रोडवेज की बस का प्रेशर पाइप फटने से ब्रेक फेल हो गया। ब्रेक ना लगने के कारण एक महिला ने अपनी जान बचाने के लिए बस से छलांग लगा दी।

बस से कूदने के कारण उस महिला की मौत हो गई। दरअसल, दिल्ली से उत्तरकाशी जा रही ऋषिकेश डिपो की रोडवेज बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया। बताया जा रहा है नरेंद्रनगर के बगरधार चढ़ाई पर प्रेशर पाइप फटने से बस ढलान पर पीछे की ओर जाने लगी। इस दौरान हड़बड़ाहट में एक महिला अपनी जान बचाने के लिए बस से कूद गई।

ड्राइवर की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। बस से कूदी घायल महिला को आनन-फानन में 108 एंबुलेंस के जरिए सुमन अस्पताल नरेंद्रनगर पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला की पहचान चंखी देवी (55), निवासी चंबा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है हादसे के दौरान बस में 35 यात्री सवार थे।

Please share the Post to: