सीएम धामी ने किया बड़ा ऐलान, 2 फरवरी को यूसीसी ड्राफ्ट कैबिनेट में किया जाएगा पेश

सीएम धामी ने किया बड़ा ऐलान, 2 फरवरी को यूसीसी ड्राफ्ट कैबिनेट में किया जाएगा पेश

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूनिफार्म सिविल कोड को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि आने वाली 2 फरवरी को यूसीसी ड्राफ्ट को कैबिनेट में पेश किया जाएगा। धामी ने कहा कि कमेटी ने अपना काम पूरा कर लिया है और हमें 2 फरवरी को इसका ड्राफ्ट मिल जाएगा। सीएम धामी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि हमने 2022 के विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता से वादा करते हुए समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने का संकल्प लेते हुए यूसीसी कमेटी का गठन किया था। समिति ने अपना काम पूरा कर लिया है और 2 फरवरी को यूसीसी समिति अपनी रिपोर्ट हमें सौंपेगी।

2 फरवरी को रिपोर्ट मिलने के बाद इसे कैबिनेट में लाया जाएगा और उसके बाद राज्य विधानसभा में समान नागरिक संहिता लागू करने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के विजन और चुनाव से पूर्व उत्तराखंड की देवतुल्य जनता के समक्ष रखे गए संकल्प एवं उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप हमारी सरकार प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने हेतु सदैव प्रतिबद्ध रही है। उन्होंने आगे लिखा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड का मसौदा तैयार करने के लिए बनी कमेटी 2 फरवरी को अपना ड्राफ्ट प्रदेश सरकार को सौंपेगी। इसके बाद हम आगामी विधानसभा सत्र में विधेयक लाकर समान नागरिक संहिता को प्रदेश में लागू करेंगे।

Please share the Post to: