Top Banner
एशियाई खेल में कांस्य पदक जीतने वाली खुशबू को केंद्र सरकार ने सम्मानित कर दिया छह लाख का चेंक

एशियाई खेल में कांस्य पदक जीतने वाली खुशबू को केंद्र सरकार ने सम्मानित कर दिया छह लाख का चेंक

चीन के हांगझोक में चले एशियाई खेलों में सेपक टाकरा के रेंगू इवेंट में कांस्य पदक जितने वाली खुशबू को केंद्र सरकार ने छह लाख रुपए का चेक देकर सम्मानित किया। साथ ही एमजेपी यूनिवर्सिटी ने एक लाख, एसएसबी से 50 हजार, यूपी सरकार ने 75 लाख के साथ 50 हजार रुपए का चेंक देकर सम्मानित किया। 

साथ ही 15 राष्ट्रीय स्तर पर सेपक टाकरा खेली महिला खिलाड़ी को एक लाख रुपए और प्रशिक्षक बीए शर्मा को भी यूपी सरकार ने 50 हजार रुपए देकर सम्मानित किया। इस मौके पर यूपी सेपकटकरा परिवार ने सभी को बधाई दीं।

एशियाई खेल में कांस्य पदक जितने वाली खुशबू बरेली कैंट की निवासी हैं। जिन्होंने जिले में सेपकटकारा का प्रशिक्षण कैंट के भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र पर दिया जा रहा है। खुशबू ने 2007 से साई सेंटर में सेपकटकरा का अभ्यास करना शुरू किया था। खुशबू को खेल कोटे में सशस्त्र सीमा बल में नौकरी मिली है। इस समय उनकी तैनाती गुवाहटी में है।

Please share the Post to: