उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी, अगले पांच दिन ऐसा रहेगा मौसम…

उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी, अगले पांच दिन ऐसा रहेगा मौसम…

उत्तराखंड में अभी तक बर्फबारी नहीं हुई है। किसान मायूस है तो वहीं पर्यटकों के चेहरे भी उतरे हुए है। ऐसे में राहत भरी खबर है। मौसम विभाग की माने को प्रदेश में मौसम करवट बदलने वाला है। विभाग ने आगामी पांच दिन का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग ने कई जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है।तो कई जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के पांच जनपदों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना जताई है। विभाग ने मौसम विभाग ने 22 जनवरी से लेकर 23 जनवरी तक राज्य के देहरादून, पौड़ी, तथा नैनीताल जनपदों के मैदानी क्षेत्र में सुबह के समय उथले से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना व्यक्त की है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली,बागेश्वर, तथा पिथौरागढ़ जनपदों के 3000 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बहुत हल्की से हल्की बर्फबारी होने की संभावना जताई है। साथ ही येलो अलर्ट भी जारी किया है।

बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर,अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल तथा उधमसिंह नगर और हरिद्वार जनपदों में 22 और 23 जनवरी को पर्वतीय क्षेत्र में पाला पड़ने तथा हरिद्वार तथा उधमसिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं शीत दिवस की साथ-साथ कुछ जगह घना कोहरा छाने की भी बात कही गई है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email