आज दिनांक 18 जनवरी 2024 दिन बुधवार को राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का सातवे दिन विधिवत रूप से समापन हो गया |
आज के दिन का प्रारम्भ प्रार्थना सभा, दैनिक आख्या तथा योग के द्वारा किया गया | भोजन के पश्चात समापन कार्येक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी एवं सर्वोदय पुरुष श्री सुरेंद्रे लाल आर्य जी, विशिष्ठ अतिथि रमाकांत कुकरेती जी, श्रीमती पुष्पा नौगाईं जी, अम्बेश पंत जी, डॉ. अजय नेगी जी, श्री राजेन्द्र प्रसाद पंत जी तथा श्री अजय जोशी जी रहे|
आज के समापन सत्र का प्रारम्भ स्वयंसेवियों द्वारा स्वागत गीत तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ किया गया| राष्ट्रीय सेवा योजना की मुख्य कार्येकर्म अधिकारी डॉ. गीता रावत शाह द्वारा कार्येकर्म के मुख्य तथा विशिष्ठ अतिथियों को पौधा तथा प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया | सात दिवसीय शिविर की सारगर्भित रिपोर्ट स्वयंसेवी कविता द्वारा प्रदर्शित की गयी तथा दीपक चंद ने शिविर के सात दिनों की रोचक कहानी अपने शब्दों मैं सुनायी|
महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. अरविन्द सिंह सर ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियो को बधाई दी तथा अनुशासन मैं रहकर शिक्षा ग्रहण करने का सन्देश दिया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुरेंद्र लाल आर्य जी ने महापुरुषो के व्यहार को आत्मसात करने का विचार प्रेषित किया तथा स्वयंसेवियो को सदाचार एवं समाज सेवा करने के लिए तैयार होने को कहा|
राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवी निकिता तथा प्रियंका द्वारा आकर्षक युगल नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसने सबका मन मोह लिया| स्वयंसेवी मानसी द्वारा सात दिवसीय शिविर पर मनमोहक स्वरचित कविता प्रस्तुत की गयी जिसे सभी ने सराहा|
कार्यक्रम में श्री मनीष आर्य जी को समाज सेवा मैं उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया| कार्यक्रम में श्री रमाकांत कुकरेती जी, श्री ध्यानी जी, श्री अजय जोशी जी तथा श्री राजेन्द्र पाल सिंह जी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये|
समापन कार्येकर्म मैं सात दिवसीय शिविर मैं उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवियो को सम्मानित किया गया, जिसमे दीपक चंद को सर्वेश्रेष्ठ स्वयंसेवी छात्र तथा कविता को सर्वेश्रेष्ठ स्वयंसेवी छात्रा का पुरस्कार दिया गया, भोजन निर्माण मैं वैशाली तथा हर्षिता त्यागी, अनुशासन मैं प्रियांशी, मेहमाननवाजी मैं अनुकृति, मनोरंजन मैं मानसी जदली, कठिन परिश्रम मैं नीरज पंचोली तथा नृत्य मैं निकिता एवं प्रियंका, तात्कालिक भाषण मैं कविता, दीपक तथा दीपिका को पुरस्कृत किया गया |
धन्यवाद ज्ञापन डॉ. गीता रावत शाह द्वारा किया गया| सम्पूर्ण कार्येकर्म का कुशल संचालन डॉ. अनुराग शर्मा द्वारा किया गया | समापन कार्येकर्म मैं प्रो. अरविन्द सिंह, डॉ. वी. सी. शाह, गीता रावत शाह, डॉ.कपिल, डॉ. अनुराग शर्मा, श्री गिरीश चद, श्री सत कुमार, श्री सुमन नेगी, श्री रविंद्र गुसाईं तथा महाविद्यालय के अनेक स्वयंसेवी उपस्थित रहे|