Top Banner Top Banner
आजादी के बाद पहली बार कलियर शरीफ दरगाह पर फहरा तिरंगा, लगे भारत माता के नारे

आजादी के बाद पहली बार कलियर शरीफ दरगाह पर फहरा तिरंगा, लगे भारत माता के नारे

हरिद्वार: गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध मुस्लिम धर्मस्थल पिरान कलियर शरीफ में आजादी के बाद पहली बार शुक्रवार को राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में रुड़की के निकट स्थित पिरान कलियर शरीफ में गणतंत्र दिवस मनाया गया और ध्वजारोहण कर कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। मीडिया सूत्र के अनुसार उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने भारत माता की जय और मादरे वतन हिंदुस्तान जिंदाबाद जैसे नारों के बीच दरगाह पर तिरंगा फहराया।

पिछले 75 वर्षों से दरगाह पर राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया गया

कार्यक्रम के पश्चात उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने संवाददाताओं से कहा कि मुझे बताया गया था कि पिछले 75 वर्षों से दरगाह पर राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया गया है। मैंने सोचा कि क्यों न हम यह प्रथा शुरू करें और समाज को एक सकारात्मक संदेश दें। उन्होंने कहा गणतंत्र दिवस पर पिरान कलियर में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए मुझे बहुत खुशी हुई। मैं भारत माता को नमन करता हूं और देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं। उन्होंने कहा देश में कोई भी जगह ऐसी नहीं होनी चाहिए जहां पर तिरंगा न फहराया जाए क्योंकि हम विश्वास करें कि राष्ट्र पहले आता है। 

पिरान कलियर शरीफ चिश्ती संप्रदाय के सूफी संत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर कल्यारी की 13वीं सदी की दरगाह है। उन्हें सरकार साबिर पाक और साबिर कलियारी के नाम से भी जाना जाता था। रूड़की से 7 किमी दूर गंगा नहर के तट पर हरिद्वार के पास कलियार गांव में स्थित यह भारत में मुसलमानों के लिए सबसे प्रतिष्ठित तीर्थस्थलों में से एक है।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email