देहरादून: देहरादून को ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए दो मेगा प्रजोक्ट्स पर काम शुरू हो रहा है। सीटी मोबिलजेशन प्लान के तहत दो बड़े एलिवेटेड हाईवे बनाए जा रहे हैं। ये दोनों बड़े हाईवे शहर के बीच में बहने वाली रिस्पना और बिंदाल नदी के ऊपर बनाये जाएंगे। दोनों एलिवेटेड हाईवे को लेकर आज लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पांडे ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी सचिव ने बताया रिस्पना नदी से इस हाईवे पर एंट्री होगी।इसकी एक एंट्री सर्वे चौक पर भी दी जाएगी।देहरादून की प्रमुख दो नदियों पर बनने वाली इन एलिवेटेड रोड का सर्वे भी हो चुका है। रिस्पना से बनने वाली एलिवेटटेड रोड नांगल तक जाएगी। ये एलिवेटेड रोड फोरलेन होगी।
ये एलिवेटेड रोड नदी के अंदर अंदर से ही तैयाकर की जाएगी। इस एलिवेटेड रोड में दो एग्जिट प्वाइंट भी दिए गए हैं। पहला वाला एग्जिट रायपुर से सर्वे चौक के पास होगा। दूसरा एग्जिट आईटी पार्क के पास नागल होगा। बिंदाल नदी पर भी एलिवेटेड रोड प्रस्तावित है। इसके साथ ही पानी के बहाव की समस्या पर भी फोकस किया जा रहा है। इसमें सिंचाई विभाग और आईआईटी कानपुर द्वारा मदद ली जा रही है। ये पूरा प्रोजेक्ट 5500 करोड़ की लागत से बनेगा। प्रोजक्ट पर जल्द काम शुरू होगा। इन दो एलिवेटेड हाईवे बनने से ट्रैफिक की समस्या से भी निजात मिलेगी।