उत्तराखंड की राजधानी देह रादून में बीते दिन शातिर बदमाश और पुलिस की मुठभेड़ के दौरान पुलिसकर्मियों की गंभीर लापरवाही सामने आने पर एसएसपी अजय सिंह ने तत्काल प्रभाव से दो सब इंस्पेक्टर्स को निलंबित कर दिया है । महिला को गोली मारकर उसकी हत्या करने के प्रयास में थाना रायपुर में पंजीकृत अभियोग की विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिनांक: 20-01-24 को मसूरी गई टीम पर अभियुक्त द्वारा हमला किये जाने की घटना में प्रथम दृष्टया लापरवाही परिलक्षित होने पर एसएसपी देहरादून द्वारा उ0नि0 जयवीर सिंह, प्रभारी चौकी मयूर विहार तथा उ0नि0 सुनील नेगी चौकी प्रभारी बालावाला को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।
बताते चलें अपने पिता की हत्या करने और पत्नी तान्या को गोली मारने के बाद फरार चल रहे शुभम को पकड़ने के लिए मसूरी पहुंची पुलिस टीम की बड़ी चूक सामने आई है। होम स्टे का दरवाजा खुलवाने के दौरान जब आरोपी ने फायर झोंकी और गोली सीधे दरोगा (सब इंस्पेक्टर) के पेट में लगी तो वहां पर दो और दरोगा भी थे। जिनके पास हथियार भी थे। इसके बाद भी शुभम वहां से भागने में सफल रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने इसे बड़ी चूक माना है। उन्होंने इस मामले में मयूर विहार चौकी इंचार्ज जयवीर सिंह और बालावाला चौकी प्रभारी सुनील नेगी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।