Top Banner
उत्तराखंड के अनिल की ऐसे चमकी किस्मत रातों रात बन गये करोड़पति

उत्तराखंड के अनिल की ऐसे चमकी किस्मत रातों रात बन गये करोड़पति

कहावत है किस्मत कब मेहरबान हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता, ऐसा ही कुछ उत्तराखंड के एक युवक के साथ हुआ जो पेट्रोल पंप पर काम करता है लेकिन रातों-रात किस्मत ऐसी पलटी कि वह करोड़पति बन गया। हम बात कर रहे हैं रुद्रप्रयाग के रहने वाले अनिल बिष्ट की जिन्होंने Dream-11 में टीम बनाकर एक करोड़ रुपए जीत लिये हैं।

जानकारी के मुताबिक रुद्रप्रयाग जिले के ग्राम पाली के रहने वाले अनिल सिंह बिष्ट शहीद भगवान सिंह रिफिलिंग पेट्रोल पम्प पर नौकरी करते है। बताया गया है कि वह 2019 से ड्रीम 11 पर अपनी टीम बना रहे है परन्तु अभी तक उन्हें इसमें सफलता नहीं मिल पाई थी।‌ मीडिया से बातचीत में अनिल कहते हैं कि वे अब तक 9846 कॉन्टेस्ट खेल चुके है जिसमे वो 3 लाख 50 हजार रुपए की एंट्री फीस लगा कर गवां भी चुके है। परंतु बीते रोज आयोजित हुए यूएई की टी 20 लीग के मैच में उन्हें शानदार सफलता मिली। इस मैच के दौरान उनकी बनाई टीम को न केवल 744 अंक लेकर पहले स्थान रही बल्कि इसके साथ ही उन्होंने अपने करोड़पति बनने का सपना भी साकार कर लिया। बता दें कि अब उनके खाते में 70 लाख रुपए की धनराशि क्रेडिट हो गई है।

Please share the Post to: