देहरादून: मुख्य वन संरक्षक वन पंचायत एवं सामुदायिक वानिकी आईएफएस डा. पराग मधुकर धकाते को उनके वर्तमान पदभार के साथ-साथ सदस्य सचिव, उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का प्रभार अतिरिक्त रुप से प्रदान किया गया है।
उप सचिव सत्यप्रकाश सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि एतद्वारा डॉ० पराग मधुकर धकाते, मुख्य वन सरक्षक, वन पंचायत एवं सामुदायिक वानिकी, उत्तराखण्ड को उनके वर्तमान पदभार के साथ-साथ सदस्य सचिव, उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, देहरादून का प्रभार अतिरिक्त रूप से प्रदान किया जाता है।
![](https://rainbownews.co.in/wp-content/uploads/2024/02/1001157238.jpg-646x1024.jpeg)