टिहरी गढ़वाल निवासी विजय सेमवाल ने 59 की उम्र में उत्तीर्ण की NET परीक्षा

टिहरी गढ़वाल निवासी विजय सेमवाल ने 59 की उम्र में उत्तीर्ण की NET परीक्षा

टिहरी गढ़वाल: कहते हैं कि अगर मन में कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं होता, बल्कि आपकी मेहनत और लगन उसे आसान बना देती है। ऐसा ही कुछ टिहरी गढ़वाल के विजय ने किया है। रिटायरमेंट की उम्र में वो कर दिखाया। जिसे पाने का सपना का आज देश का हर युवा देख रहा है। जी हां… हम बात कर रहे हैं कि टिहरी गढ़वाल जिले के जाखणीधार ब्लॉक के ग्राम पंचायत नेग्याणा मगरौं निवासी विजय सेमवाल की, जिन्होंने हाल ही में नेट क्वालीफाई किया है।

गौरतलब है कि 59 साल के सेमवाल ने टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट विषय पर नेट क्वालीफाई किया है। उनकी इस सफलता में सबसे खास बात तो यह है कि वे यूपी गढ़वाल मंडल विकास निगम में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत रहे हैं। सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने घर पर रहकर निरंतर पढ़ाई जारी रखी और अपनी कड़ी मेहनत के दम पर बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी से यह अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है ।

विजय सेमवाल ने वर्ष 2012 में उत्तराखण्ड ओपन यूनिवर्सिटी से टूरिज्म मैनेजमेंट में परास्नातक की डिग्री हासिल की। इससे पहले उन्होंने वर्ष 1990 में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से टूरिज्म मैनेजमेंट में डिप्लोमा किया है। इसके बाद उनकी गढ़वाल मंडल विकास निगम में नौकरी लग गई। वर्ष 2020 में निगम की सेवा से विरत होने के बाद भी उन्होंने पढ़ाई नहीं छोड़ी। वह भविष्य में टूरिस्ट मैनेजमेंट में शोध कर पीएचडी करना चाहते हैं। विजय बताते हैं कि इस परीक्षा में सफलता पाने का उनके मन में जुनून था। इसके लिए उन्होंने न तो कोई कोचिंग ली और न ही ऑनलाइन पढ़ाई की। वह बताते हैं कि जो भी पुस्तकें उनके पास उपलब्ध थी उन्हीं को लगातार पढ़ते रहे, और उनकी इसी कड़ी मेहनत और लगन ने उन्हें सफलता मिली।

Please share the Post to: