यहाँ फर्नीचर की दुकान में लगी आग, लाखों रुपये का हुआ नुकसान

यहाँ फर्नीचर की दुकान में लगी आग, लाखों रुपये का हुआ नुकसान

हरिद्वार: एक फर्नीचर की दुकान में आग लगने से उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया। आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसा लक्सर-रूड़की मार्ग पर हुआ।

दिलशाद पुत्र शौकीन निवासी मुंडलाना थाना क्षेत्र। असलम पुत्र मंगलौर निवासी गाधारोणा थाना मंगलौर। मंगलौर में लक्सर रोड लंढौरा पर सना फर्नीचर हाउस की दुकान है। आज अचानक दुकान में आग लग गयी।दुकान में आग लगने की सूचना दमकलकर्मियों को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकलकर्मियों ने आग को ट्रैक्टर एजेंसी और आसपास की अन्य दुकानों की ओर बढ़ने से भी रोका। अगर आग फैलती तो काफी नुकसान हो सकता था। आग से फर्नीचर हाउस में रखा कई सामान जल गया। फर्नीचर मालिक ने आग से हजारों रुपये का नुकसान बताया है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email