Top Banner
ग्राफिक एरा सम्मेलन: कीर्तिमान और उपलब्धियां जीवन में और बेहतर करने की प्रेरणा देते हैं- डॉ० घनशाला

ग्राफिक एरा सम्मेलन: कीर्तिमान और उपलब्धियां जीवन में और बेहतर करने की प्रेरणा देते हैं- डॉ० घनशाला

देहरादून, 14 फरवरी। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ० कमल घनशाला ने कहा कि हर नया कीर्तिमान और बेहतर करके आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में ग्राफिक एरा की उपलब्धियों को उत्तराखंड का गौरव बढ़ाने वाली सफलता करार दिया।

आज शाम संस्थान के सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के शिक्षकों व पदाधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ० कमल घनशाला ने प्लेसमेंट, पेटेंट – नई खोजों और रिसर्च के कीर्तिमान पर शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने इन तीनों क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धियों के लिए शिक्षकों का अभिनंदन किया।

डॉ० कमल घनशाला ने कहा कि इस शैक्षणिक सत्र में ग्राफिक एरा के 19 छात्र-छात्राओं ने 21.64  लाख से लेकर 59.91 लाख रुपये तक के पैकेज पाकर एक नया कीर्तिमान कायम किया है। 27 छात्र- छात्राओं को 15.22 लाख रुपये से अधिक के प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं। साथ ही डॉ० घनशाला ने ग्राफिक एरा अस्पताल में उपलब्ध दुनिया की नवीनतम टेक्नोलॉजी और बेहतरीन विशेषज्ञ सेवाओं का विवरण देते हुए कहा कि ग्राफिक एरा अब प्रोफेशनल एजुकेशन के साथ ही चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर रहा है। 

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि देश के विख्यात खिलाड़ी वंदना कटारिया, लक्ष्य सेन, चिराग सेन,  अभिमन्यु ईश्वरन और सूरज पंवार ग्राफिक एरा से उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। सम्मेलन में दोनों विश्वविद्यालयों की हर क्षेत्र की उपलब्धियों की समीक्षा करने के साथ ही नये लक्ष्य तय किए।

सम्मेलन में डॉ० कमल घनशाला ने अपने सुपरिचित अंदाज में दो गाने गाकर और खूब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ० संग्राम सिंह और निदेशक डॉ० पुनीत त्यागी ने भी गीत सुनाकर अपनी मंचीय प्रतिभा की धाक जमाई। संचालन आदित्य अग्निहोत्री ने किया।



Please share the Post to: