Top Banner Top Banner
हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड दिल्ली से हुआ गिरफ्तार

हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड दिल्ली से हुआ गिरफ्तार

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस ने शनिवार को 8 फरवरी को बनभूलपुरा, हलद्वानी में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। राज्य के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने नकद इनाम की घोषणा की है। प्रवक्ता आईजी नीलेश भरणे ने कहा कि अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार करने वाली उत्तराखंड पुलिस टीम को 50,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा । पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी अब्दुल मलिक को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा। उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) के प्रवक्ता नीलेश आनंद भरणे ने कहा, ” नैनीताल पुलिस हलद्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड की लगातार तलाश कर रही थी । मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को आज देहली में गिरफ्तार कर लिया गया है।” भरणे ने कहा, “गिरफ्तार आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।”

इससे पहले बुधवार को पुलिस ने बताया कि मामले में कुल 74 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने कहा था कि हलद्वानी में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान हिंसा भड़क गई थी. हिंसा के दौरान पथराव की घटनाएं, वाहनों में आग लगाना और स्थानीय पुलिस स्टेशन को घेरने वाली भीड़ देखी गई। हालात पर काबू पाने के लिए प्रशासन को इलाके में देखते ही गोली मारने का आदेश जारी करना पड़ा. यहां के नगर निगम ने हलद्वानी हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक के खिलाफ 2.44 करोड़ रुपये का रिकवरी नोटिस जारी किया है , जिसमें उनसे झड़प के दौरान सरकारी संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई के लिए पैसे जमा करने को कहा गया है। हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई और 250 पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक भीड़ ने बनभूलपुरा थाना फूंक दिया. पूरे शहर में दो दिनों के लिए कर्फ्यू लगाना पड़ा।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email