Top Banner
सीएम धामी की घोषणा के 24 घंटे के भीतर ‘मलिक के बगीचा’ में खुली पुलिस चौकी

सीएम धामी की घोषणा के 24 घंटे के भीतर ‘मलिक के बगीचा’ में खुली पुलिस चौकी

मलिका का बगीचा अब पुलिस का बगीचा नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद पुलिस ने मलिक के बगीचे में देखरेख चौकी खोल दी है। यहां एक उपनिरीक्षक के साथ चार कांस्टेबल की तैनाती भी कर दी गई है। डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत की उपस्थिति में उपद्रव में घायल दो महिला सब इंस्पेक्टर बबीता और एसआई ज्योति कोरंगा ने चौकी का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को हरिद्वार की सभा में मलिक के बगीचा में थाना खोलने की घोषणा की थी। मंगलवार शाम डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत और एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा वहां पहुंचे। उन्होंने टेंट लगवाकर उसमें देखरेख चौकी खुलवाई।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि चौकी में एक सब इंस्पेक्टर और चार जवानों की तैनाती कर दी है। यह चौकी 24 घंटे काम करेगी। उन्होंने कहा कि अब मलिक के बगीचे को पुलिस के बगीचे के रूप में जाना जाएगा। यहां पीएसी और अर्द्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है। डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि थाने के निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जा रहा है। भविष्य में सभी राजकीय कार्य इस चौकी से ही संचालित होंगे।

Please share the Post to: