Top Banner
बीस सूत्रीय कार्यक्रम में टिहरी ने फिर मारी बाजी, मिला प्रथम स्थान

बीस सूत्रीय कार्यक्रम में टिहरी ने फिर मारी बाजी, मिला प्रथम स्थान

बीस सूत्रीय कार्यक्रम में दिसंबर माह की जिलास्तरीय रैंकिंग में टिहरी ने प्रदेशभर में प्रथम स्थान हासिल किया है, जबकि देहरादून को दूसरा और बागेश्वर को तीसरा स्थान मिला है। बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के साथ समन्वित तालमेल व योजनाओं के बृहद प्रचार के चलते इन जिलों को यह उपलब्धि मिली है। उन्होंने अन्य जिलों को उनकी गुणवत्ता के अनुसार कार्य करने के लिए कहा। गैरोला ने कहा कि सभी जिलों में तेजी से कार्य किये जा रहे हैं, जो राज्य के विकास को नई ऊर्जा प्रदान कर रहे हैं।

विकास परक कार्यक्रम बीस सूत्रीय में जनपद टिहरी को वर्ष 2023 में भी प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। सभी विभागों के साथ समन्वित तालमेल व योजनाओं के बृहद प्रचार-प्रसार के चलते जनपद को यह उपलब्धि मिली है।

उधर, हरिद्वार के जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल  ने जिला योजना और बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने प्रत्येक विभाग के अधिकारियों को योजनाओं के तहत शेष कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

Please share the Post to: