उत्तराखंड में इस परीक्षा का पेपर लीक होने से मचा हड़कंप, आई नई डेट

उत्तराखंड में इस परीक्षा का पेपर लीक होने से मचा हड़कंप, आई नई डेट

उत्तराखंड से बड़ी खबर है। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर में नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) की सी प्रमाण पत्र की लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने की खबर है। बताया जा रहा है की पेपर लीक होने की सूचना के बाद परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।

आपको बता दे की, अब यह परीक्षा 25 फरवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा नहीं होने से नैनीताल, रामनगर सहित अन्य स्थानों के कैडेट्स को निराश होकर लौटना पड़ा।

दरअसल, रविवार सुबह 10 बजे से एनसीसी सी प्रमाण पत्र की लिखित परीक्षा होनी थी। 79 बटालियन के नेवल व आर्मी के तीन सौ कैडेट परीक्षा केंद्र पहुंचे थे। तभी कैडेट्स को बताया गया कि परीक्षा टल गई है। साथ ही सभी छात्रों के परीक्षा छोड़ वापस लौटने की जानकारी दी गई।

वही, परीक्षा प्रभारी लेफ्टिनेंट प्रो. एचसीएस बिष्ट ने प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में कुछ भी स्पष्ट जानकारी होने से इन्कार करते हुए बताया कि उन्हें एनसीसी के ग्रुप कमांडेंट कर्नल दिनेश सिंह ऐरी ने परीक्षा टलने की सूचना दी। जिस वजह से परीक्षा नहीं हुई। यह परीक्षा एनसीसी मुख्यालय की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की गई थी। बताया जा रहा है कि अब मामले में जांच बैठा दी गई है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email