Top Banner Top Banner
अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस के अवसर पर भारतीय पुरातत्व विभाग इंटेक व एचसीएल फाउंडेशन व नमामी गंगे के संयुक्त तत्वावधान में पेड़ वाले गुरुजी के नेतृत्व में राजकीय इंटर कॉलेज मैठाणा में आयोजित किया गया चित्रकला प्रतियोगिता और वनों के संरक्षण पर चर्चा की गई। 

इस अवसर पर इंटेक के समन्वयक देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि वनों के प्रति बेहद संवेदना रख कर ही पेड़-पौधों को बचाया जा सकता है और विद्यालय के प्रधानाचार्य महावीर सिंह रावत ने जैव विविधता को बचाए रख कर ही मानव जीवन को बचाया जा सकता है। इस अवसर पर पेड़ वाले गुरुजी ने कहा कि इस प्राकृतिक अवस्था को बचाने के लिए विश्व स्तर पर विभिन्न प्रकार के दिवस आयोजित किए जाते हैं जिससे कि हम और अधिक प्रकृति को समझ कर उसके साथ मित्रता बना सके। 

इस अवसर पर टीएस परमार, रमेश मैखुरी, उमेश बिष्ट, मंजू पुरोहित, संगीता कोहली, ललिता, मीना, बबीता, रागिनी, ममता देवी आदि उपस्थित थे । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता और चर्चा परिचर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email