Top Banner
शिक्षण संस्थानों के छात्रों को बेचने की फिराक में थे नशा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिक्षण संस्थानों के छात्रों को बेचने की फिराक में थे नशा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून : पुलिस ने तीन नशा तस्करों को प्रतिबंधित कैप्सूल और गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 800 कैप्सूल और गोलियां बरामद हुई हैं। आरोपियों की कार से 95 हजार रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बॉर्डर चेकपोस्ट पर सघन चेकिंग की जा रही है। शुक्रवार को पुलिस आशारोड़ी चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही थी। इसमें एक कार को रुकने का इशारा किया गया तो कारचालक कार दूर ही रोककर पीछे मुड़ने का प्रयास करने लगा। इस पर पुलिस ने घेरकर कार को रोका और उसकी तलाशी ली। कार में तीन युवक बैठे थे। इनके पास से 384 प्रतिबंधित कैप्सूल और 390 गोलियां बरामद हुईं। एक आरोपी के पास से 95 हजार रुपये नकद भी बरामद हुए। इनकी कार सीज कर दी गई है।

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अकरम अली निवासी आर्केडिया ग्रांट बनियावाला, गोरखपुर, पटेलनगर, आमिर खान निवासी मरकाम ग्रांट तेलीवाला, डोईवाला और शौकीन निवासी आर्केडिया ग्रांट बनियावाला गोरखपुर देहरादून बताए। आरोपी कैप्सूल सहारनपुर के छुटमलपुर से खरीदकर लाए थे। इन्हें वे देहरादून में शिक्षण संस्थानों के छात्रों को बेचने की फिराक में थे। आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

Please share the Post to: