राज्य के सरकारी महाविद्यालयों में विभिन्न विषयों की प्रयोगशालाओं को आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए पांच करोड़ 30 लाख रुपए की धनराशि जारी की गई है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने देहरादून में अपने शासकीय आवास से वर्चुअल माध्यम से राजकीय महाविद्यालयों में प्रयोगशाला उपकरणों की खरीद के लिए यह धनराशि जारी की। पहले चरण में प्रदेश के 46 राजकीय महाविद्यालयों को यह धनराशि उपलब्ध कराई गई है और सभी प्राचार्यों को समय रहते उपकरणों की खरीद करने के निर्देश भी दिये गये हैं।यह धनराशि सूबे के 46 महाविद्यालयों को उपलब्ध कराई गई है।
