दुःखद: दसवीं के छात्र ने विषैला पदार्थ निगलने से इलाज के दौरान मौत

दुःखद: दसवीं के छात्र ने विषैला पदार्थ निगलने से इलाज के दौरान मौत

हल्द्वानी। संदिग्ध परिस्थिति में विषैला पदार्थ निगलने वाले दसवीं के एक छात्र की इलाज के दौरान सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

मुखानी थाना क्षेत्र के कुसुमखेड़ा स्थित गायत्री नगर निवासी यश पांडे पुत्र प्रवीण पांडे (16) की 15 मार्च को दसवीं की अंतिम परीक्षा थी लेकिन ठीक एक दिन पहले उसकी तबीयत बिगड़ी और परिजनों को उसे एसटीएच में भर्ती कराना पड़ा। ताऊ पीतांबर ने बताया कि यश ने 14 मार्च को परिवार के साथ खाना खाया था। खाने के बाद अचानक उसे उल्टी हुई थी। इस पर परिजनों ने उसे एसटीएच में भर्ती कराया। दो दिन तक वह अस्पताल में भर्ती रहा। शुक्रवार को छात्र की मौत के बाद पुलिस ने शव मोर्चरी भिजवा दिया।

यश घर का इकलौता बेटा था। परिवार में उससे छोटी बहन है। पिता निजी कर्मचारी हैं और मां आशा वर्कर हैं। यश की मौत से परिजन सदमे में हैं। परिजनों के अनुसार यश ने विषैला पदार्थ निगल लिया था। मेडिकल चौकी प्रभारी प्रवीण तेवतिया ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email