देहरादून, 13 मार्च। यूनिवर्सिटी ऑफ़ नॉटिंघम के डॉ० यूरी हादी ने कहा कि बदलते वैश्विक परिवेश में शहरीकरण चुनौतीपूर्ण विषय है। शहरों को योजनाबद्ध तरीके से तैयार करके हम बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकेंगे।
यूनिवर्सिटी ऑफ़ नॉटिंघम के स्नातकोत्तर अनुभव निदेशक डॉ० यूरी हादी आज संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बेहतर शहरीकरण की योजनाओं की कमी की वजह से यहां रह रहे लोगों के स्वास्थ्य, खान-पान और रहन-सहन में बदलाव आ रहे हैं।
सिविल इंजीनियर्स को इन चुनौतियों को समझकर लोगों के जीवन के स्तर को और बेहतर बनाने पर ज़ोर देना होगा। उन्हें ऐसी संरचनाएं तैयार करनी चाहिए जो आने वाले भविष्य में प्राकृतिक और सामाजिक तौर पर सस्टेनेबल साबित होंगी। उन्होंने स्लाइड्स के जरिए छात्र-छात्राओं को भविष्य की शहरीकरण परियोजनाओं पर भी जानकारी दी।
संगोष्ठी का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के डिपार्मेंट आफ सिविल इंजीनियरिंग ने किया। कार्यक्रम में एचओडी डॉ. के. के. गुप्ता के साथ डॉ. संजीव कुमार, डॉ. दीपशिखा शुक्ला और अमित श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
Related posts:
- सचिव चंद्रेश यादव नें लगाया संस्कृत शिक्षा के समस्त प्रश्नों पर विराम, संस्कृत जगत में हर्ष की लहर
- ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी को मिले डॉ० जे कुमार नये कुलपति, प्रो० डॉ० जसोला ग्राफिक एरा डीम्ड में डीजी नियुक्त
- शहरी जैव विविधता का प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का सुभारम्भ
- पी जी कॉलेज उत्तरकाशी प्रोफेसर क्लब ने डॉ० मधु थपलियाल और डॉ० नीतिज्ञा वर्मा का किया स्वागत
- ग्राफिक एरा ने विदेशों में उच्च शिक्षा के रास्ते भी खोले,किसानों की मदद को पहाड़ों पर केंद्र खोलेंगे
- ग्राफिक एरा दीक्षांत समारोह, भारत दुबारा विश्व गुरु बनने की राह पर: प्रो० सहस्रबुद्धि