Top Banner
ग्राफिक एरा में नए शहरों पर संगोष्ठी, बेहतर भविष्य के लिए शहर संवारें- डॉ० हादी

ग्राफिक एरा में नए शहरों पर संगोष्ठी, बेहतर भविष्य के लिए शहर संवारें- डॉ० हादी

देहरादून, 13 मार्च। यूनिवर्सिटी ऑफ़ नॉटिंघम के डॉ० यूरी हादी ने कहा कि बदलते वैश्विक परिवेश में शहरीकरण चुनौतीपूर्ण विषय है। शहरों को योजनाबद्ध तरीके से तैयार करके हम बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकेंगे।

यूनिवर्सिटी ऑफ़ नॉटिंघम के स्नातकोत्तर अनुभव निदेशक डॉ० यूरी हादी आज संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बेहतर शहरीकरण की योजनाओं की कमी की वजह से यहां रह रहे लोगों के स्वास्थ्य, खान-पान और रहन-सहन में बदलाव आ रहे हैं। 

सिविल इंजीनियर्स को इन चुनौतियों को समझकर लोगों के जीवन के स्तर को और बेहतर बनाने पर ज़ोर देना होगा। उन्हें ऐसी संरचनाएं तैयार करनी चाहिए जो आने वाले भविष्य में प्राकृतिक और सामाजिक तौर पर सस्टेनेबल साबित होंगी। उन्होंने स्लाइड्स के जरिए छात्र-छात्राओं को भविष्य की शहरीकरण परियोजनाओं पर भी जानकारी दी।

संगोष्ठी का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के डिपार्मेंट आफ सिविल इंजीनियरिंग ने किया। कार्यक्रम में एचओडी डॉ. के. के. गुप्ता के साथ डॉ. संजीव कुमार, डॉ. दीपशिखा शुक्ला और अमित श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

Please share the Post to: