Top Banner
यहाँ ग्रामीणों की हड़ताल खत्म, 5.55 करोड़ रुपये का मुआवजा चेक जारी

यहाँ ग्रामीणों की हड़ताल खत्म, 5.55 करोड़ रुपये का मुआवजा चेक जारी

ऋषिकेश: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग ब्राॅडगेज रेल लाइन की सुरंग निर्माण के दौरान ब्लास्टिंग से क्षतिग्रस्त हुए मकानों के मुआवजे के लिए आरवीएनएल (रेल विकास निगम लिमिटेड) ने जिला प्रशासन टिहरी को 5.55 करोड़ रुपये का चेक दिया है। अब जिला प्रशासन टिहरी कर्थ, खगल्या, अटाली और कौडियाला के लोगाें को मुआवजा राशि का वितरण करेगा। चेक मिलने के बाद ग्रामीणों ने शिवपुरी स्थित रेल परियोजना स्थल के बाहर धरना समाप्त कर दिया है।

रेल लाइन के कारण कर्थ और खगल्या के 45 परिवार 26 फरवरी से धरना दे रहे थे। इनमें पांच ग्रामीणों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया था। बृहस्पतिवार को प्रशासन की टीम ने आमरण अनशन कर रह ग्रामीणों को नरेंद्रनगर सीएचसी में भर्ती कराया था। जिनको शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। रविवार को रेल विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों ने आठ ग्रामीणों को वार्ता के लिए ऋषिकेश कार्यालय में बुलाया था। जिसमें तीन दिन के अंदर जिला प्रशासन को मुआवजा राशि का चेक देने का आश्वासन दिया था।।

Please share the Post to: