Top Banner
देहरादून लखनऊ रूट पर शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी ने 10 नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

देहरादून लखनऊ रूट पर शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी ने 10 नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को एक और सौगात दी। पीएम मोदी ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से देहरादून से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की। रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को फूलों से सजाया गया था। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को लेकर स्टेशन पर कई एलईडी लगाई गई थी। इस दौरान ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ कार्यक्रम की भी शुरुआत की गई। देहरादून-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन में पहली यात्रा को यादगार बनाने के लिए रेलवे ने नि:शुल्क टिकट मुहैया कराए थे। रेलवे ने देहरादून स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर दो से वंदे भारत एक्सप्रेस को पहली बार रवाना किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 12 मार्च को कुल 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।

10 New Vande Bharat Train Routes:

1. अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल
2. सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम
3. मैसूर- डॉ. एमजीआर सेंट्रल (चेन्नई)
4. पटना-लखनऊ
5. न्यू जलपाईगुड़ी-पटना
6. पुरी-विशाखापत्तनम
7. लखनऊ-देहरादून
8. कालाबुरागी – सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु
9. रांची-वाराणसी
10. खजुराहो- दिल्ली (निजामुद्दीन)

कार्यक्रम के लिए देहरादून रेलवे स्टेशन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, रेलवे के अधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Please share the Post to: