Top Banner Top Banner
एम्स ऋषिकेश के चौथे दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी मुख्य अतिथि

एम्स ऋषिकेश के चौथे दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी मुख्य अतिथि

उत्तराखंड: एम्स के चौथे दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होंगी। समारोह 23 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। एम्स प्रशासन को राष्ट्रपति भवन से सहमति पत्र मिल गया है। एम्स ने राष्ट्रपति को आमंत्रित किया। एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति भी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

1 फरवरी 2004 को ऋषिकेश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की आधारशिला रखी गई। एम्स के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस का पहला बैच साल 2012 से शुरू हुआ था। फिलहाल 125 एमबीबीएस सीटें हैं। नर्सिंग कॉलेज बीएससी और एमएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम भी संचालित करता है। एम्स में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना वर्ष 20213 में हुई थी। संस्थान के दीक्षांत समारोह में एमबीबीएस और नर्सिंग पाठ्यक्रमों के साथ-साथ संस्थान द्वारा संचालित अन्य पाठ्यक्रमों के छात्रों को डिग्री प्रदान की जाती है। एम्स प्रशासन ने बताया कि चौथा दीक्षांत समारोह 23 अप्रैल को होगा। तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समितियों का गठन किया गया है। दीक्षांत समारोह में 600 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email