Top Banner
रामदेव ने मतदाताओं से कहा, चुनी हुई सरकार भारत को महाशक्ति बनाने में सक्षम

रामदेव ने मतदाताओं से कहा, चुनी हुई सरकार भारत को महाशक्ति बनाने में सक्षम

देहरादून: योग गुरु रामदेव ने बुधवार, 17 अप्रैल को लोगों से अपील की कि वे राष्ट्रहित में अपना वोट डालें और ऐसी सरकार चुनें जो देश को आर्थिक और रणनीतिक महाशक्ति बनाने में सक्षम हो। उन्होंने हरिद्वार में संवाददाताओं से कहा, “आपको राष्ट्रहित में अपना वोट अवश्य डालना चाहिए। ऐसी सरकार चुनें जो भारत को आर्थिक और सामरिक महाशक्ति बनाने में सक्षम हो। इस संदेश के साथ, उन्होंने कहा, “ऐसी सरकार के लिए वोट करें जो न केवल विकास के लिए काम करे, बल्कि देश की सांस्कृतिक विरासत की भी परवाह करे।”

वे आगे बताते हैं, “आध्यात्मिक जीवन हमारी संस्कृति और सनातन धर्म के संविधान द्वारा संचालित होता है, लेकिन देश भारत के संविधान द्वारा संचालित होता है, जो हमें वोट देने का सबसे बड़ा अधिकार देता है। हम सभी को उन लोगों को वोट देना चाहिए जो सनातन धर्म की आधारशिला पर निहित हैं।

Please share the Post to: