देहरादून, 5 मई। ग्राफिक एरा में इंटरनेशनल फ्यूज़न गाला में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न देशों की संस्कृति की झलक दिखाई।
इंटरनेशनल फ्यूज़न गाला में विभिन्न देशो के छात्र-छात्राओं की संस्कृति को जानने का मौका मिला। कार्यक्रम में युगांडा, जांबिया, साउथ सुडान, जिंबॉब्वे, लाइबेरिया, साउथ अफ्रीका और तंजानिया के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कल्चरल ईव में कैमिला, युगांडम, जांबियन कल्चर और सेलेस्टे के डांस ने इस शाम को और भी रंगीन बना दिया। तो वहीं आब्रे, लौंटाना, हिबा और जोसली टूमी के गीतों ने दर्शकों को भाव- विभोर कर दिया। कल्चरल ईव में विदेशी छात्र-छात्राएं पारंपरिक पोशाकों में झूमते और थिरकते नजर आए।
कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के बीटेक ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन इंटरनेशनल अफेयर्स डिपार्टमेंट ने किया। कार्यक्रम में डीन इंटरनेशनल अफेयर्स डॉ. डी. आर. गंगोडकर, अन्य पदाधिकारी और शिक्षक शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे।
Related posts:
- दुनिया के टॉप 30 कोडर्स में पांच छात्र ग्राफिक एरा के, 87 देशों के कोडिंग के ग्रेंड फिनाले में ग्राफिक एरा ने दिखाया कमाल
- ग्राफिक एरा तीसरी बार देश के टॉप 100 विश्वविद्यालयों की सूची में, छात्रों ने बड़े उत्साह से मनाया जश्न
- सचिव चंद्रेश यादव नें लगाया संस्कृत शिक्षा के समस्त प्रश्नों पर विराम, संस्कृत जगत में हर्ष की लहर
- ग्राफिक एरा ने तराश कर हीरा बनाया और फिर 44.14 लाख तक के पैकेज मिलने पर 50 हजार रुपये से पुरुस्कृत
- 55वीं रैंक के साथ ग्राफिक एरा चौथी बार टॉप 100 में, यूनिवर्सिटी में जश्न, खूब नाचे छात्र-छात्राएं
- ग्राफिक एरा सिल्वर जुबली रीयूनियन, संस्कृति के रंग छिटके, प्रोफेशनल्स ने सिखाए आगे बढ़ने के गुर