Top Banner
उत्तराखंड के जंगलों को मिलेगा इंसाफ, आठ मई को सुप्रीम कोर्ट करेगा जंगलों में लगी आग की याचिका पर सुनवाई

उत्तराखंड के जंगलों को मिलेगा इंसाफ, आठ मई को सुप्रीम कोर्ट करेगा जंगलों में लगी आग की याचिका पर सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट उत्तराखंड के जंगलों में आग के मामले पर आठ मई को सुनवाई करेगा। जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच ने ये आदेश दिया।

याचिका टिहरी गढ़वाल के एक वकील रितुपूर्ण उनियाल ने दायर की है। याचिका में कहा गया कि 01 नवंबर 2023 से लेकर अब तक उत्तराखंड में आग लगने की करीब 910 घटनाएं घट चुकी हैं। इससे करीब 1145 हेक्टेयर जंगल का नुकसान हुआ है। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने Supreme court से कहा कि आग लगने की घटनाओं से उत्तराखंड के कुमाऊं इलाके के 44 फीसदी जंगल क्षेत्र का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि आग लगने की इन घटनाओं में 90 फीसदी के लिए मनुष्य जिम्मेदार हैं। सुनवाई के दौरान उत्तराखंड सरकार ने इस मामले पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने की अनुमति मांगी।

Please share the Post to: