हरादून, 25 जून। ग्राफिक एरा अस्पताल के चिकित्सकों ने बेकाबू होते बीपी का सफलतापूर्वक उपचार किया है। यह उपचार रीनल डिनर्वेशन थेरेपी से किया गया।
ग्राफिक एरा अस्पताल में उपचार के लिए आये 79 वर्षीय बुजुर्ग हाई बीपी की समस्या से जूझ रहे थे। अस्पताल के विशेषज्ञों की टीम ने रीनल डिनर्वेशन थेरेपी की मदद से मरीज का सफलतापूर्वक उपचार कर दिया। प्रदेश में सफल रीनल डिनर्वेशन थेरेपी का यह पहला मामला है। ग्राफिक एरा अस्पताल के विशेषज्ञों की टीम में डा. हिमांशू राणा और डा. राजप्रताप सिंह शामिल थे।
विशेषज्ञों ने बताया कि मरीज लगभग दस वर्षों से हाई बीपी की समस्या से पीड़ित था। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरडीएन थेरेपी से उसका ईलाज किया गया। यह थेरेपी कैथेटर आधारित तकनीक है जो धमनियों को नुकसान पहंुचाए बिना ही किडनी को नुकसान पहंुचाने वाली तंत्रिकाओं को जलाती है। इस प्रक्रिया में रेडियो फ्रिक्वेंसी का इस्तेमाल किया जाता है। उन्हांेने बताया कि ईलाज से पहले मरीज का बीपी 210/110 था और वह हाइपोनेट्रेमिया और हाइपोटेंशन जैसी समस्याओं के जोखिम से जूझ रहा था। ईलाज के बाद अब पेशेंट तेजी से रिकवरी कर रहा है।