देहरादून में ओडिसा के फुटबाल खिलाड़ी तेंजीन टोकदेन का खेलते समय हुआ निधन, हार्ट अटैक बनी वजह

देहरादून में ओडिसा के फुटबाल खिलाड़ी तेंजीन टोकदेन का खेलते समय हुआ निधन, हार्ट अटैक बनी वजह

देश में इन दिनों हार्ट अटैक की घटनाएं बढ़ रही है। कई हार्ट अटैक के घटनाएं ऐसी घटी जिसमें देखते ही देखते व्यक्ति की जान चली गई। देहरादून में भी एक ऐसी ही घटना घटित हुई।

 देहरादून में चल रहे 40 प्लस नेशनल एपीएफए गोल्ड कप चैंपियनशिप में मैच खेल रहे ओडिशा के खिलाड़ी तैंजीन टोकदेन का खेलते-खेलते दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बीते कई सालों से फुटबाल खेल रहे तैंजीन अपनी टीम के लिए गोल कीपिंग करते थे। 44 वर्षीय तेंजीन की गोल कीपिंग की बदौलत टीम ने चार मुकाबले जीत क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई।

सोमवार को क्लेमेंटटाउन के तिब्बती स्कूल के मैदान में सुबह पोटला इलेवन ओडिशा और गेंगचुपा एफसी दिल्ली के बीच लीग मुकाबला खेला गया। इसी दौरान ओडिशा की टीम के गोल कीपर तैंजीन टोकदेन ने सीने में दर्द की शिकायत बताई। इसके बाद उन्हें मैदान में ही ऑक्सीजन लगाई गई, लेकिन दर्द बढ़ता गया। जिसके चलते उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तैंजीन की मौत की खबर सुन मैदान में शोक की लहर दौड़ गई। खिलाड़ियों ने मैदान से ही उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email