उत्तराखंड के चंपावत जिले के टनकपुर में जाली मुद्रा (फर्जी करेंसी) का मामला सामने आया है। रिजर्व बैंक आफ इंडिया (आरबीआई) के निर्देश पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया है। पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, आरबीआई की ओर से पिछले वर्ष दो हजार के नोट प्रचलन से बंद कर दिए गए थे और भारतीय बैकों को नोट वापस लेने के निर्देश दिए गए थे। टनकपुर थाना प्रभारी बीएस बिष्ट के अनुसार, भारतीय स्टेट बैंक टनकपुर शाखा की ओर से आरबीआई कानपुर को जो दो हजार के नोट वापस किए गए, उनमें पांच नोट जाली थे। आरबीआई कानपुर की ओर से कल टनकपुर थाना से इस मामले में अभियोग पंजीकृत करने के लिये संपर्क किया गया।
बिष्ट ने कहा कि आरबीआई टनकपुर की शिकायत पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि किन लोगों ने यह साजिश रची है।