Top Banner Top Banner
मुख्यमंत्री धामी ने गुरु पूर्णिमा पर मां के साथ किया पौधारोपण

मुख्यमंत्री धामी ने गुरु पूर्णिमा पर मां के साथ किया पौधारोपण

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को अपनी मां के साथ ‘ एक पेड़ मां के नाम ‘ अभियान के तहत पौधारोपण किया । पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मां ही व्यक्ति के जीवन की पहली गुरु होती है। ऐसे में मां के नाम पर पौधारोपण अभियान का हिस्सा बनना किसी सौभाग्य से कम नहीं है। रविवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के तत्वावधान में कैनाल रोड स्थित गंगोत्री विहार में रिस्पना नदी के किनारे खाली पड़ी भूमि पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री धामी ने अपनी मां बिश्ना देवी के नाम पर पौधारोपण किया । इस कार्यक्रम में उनकी मां भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम में धामी ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से ‘ एक पेड़ मां के नाम ‘ पहल के तहत पेड़ लगाने की अपील की थी, जिसे प्रदेश में अभियान के रूप में लिया गया है।

धामी ने सभी प्रदेशवासियों से इस मानसून में मां के नाम पर एक पेड़ लगाने की अपील की। ​​उन्होंने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं भी दीं । मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हरेला पर्व (16 जुलाई) से 15 अगस्त तक प्रदेश में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान से सामाजिक संगठनों, पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों और स्वयं सहायता समूहों को भी जोड़ा गया है। प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर भी वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है।

इस अवसर पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि जिस भूमि पर यह वृक्षारोपण किया जा रहा है, वहां आने वाले दिनों में पार्क का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शुरुआती चरण में भूमि के चारों तरफ फेंसिंग की जाएगी, ताकि जानवर पौधों को नुकसान न पहुंचा सकें। वॉकिंग ट्रैक के निर्माण के साथ-साथ ऐसे पौधे लगाए जाएंगे, जिससे यहां जैव विविधता को भी बढ़ावा मिल सके। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने अपनी मां सावित्री देवी के नाम पर एक पौधा भी लगाया।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email