पिथौरागढ़ जिले में मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत जिला स्तरीय ट्रायल शुरू हो गए हैं। एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, जूडो-कराटे, बैडमिन्टन, ताइक्वांडो, वालीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, टेबल-टेनिस और कबड्डी के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा हैं। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 14 से 17 वर्ष की आयु के 105 खिलाड़ियों ने खेल छात्रवृत्ति और खेलकिट के लिए प्रतिभाग किया, जिसमें 70 बालक व 35 बालिकाएं शामिल थीं।
जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों की शारीरिक दक्षता और खेल स्पर्धा के साथ ही विशिष्ट कौशल परीक्षा ली गयी। उन्होंने बताया कि 12 अगस्त को 19 से 21 वर्ष की आयु सीमा में बालक-बालिका खिलाड़ियों के ट्रायल लिये जायेगें।