राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी) टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य डॉ0 महंथ मौर्य की अध्यक्षता में भूगोल विभाग के द्वारा ‘जल संसाधन; संरक्षण और प्रबंधन’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों – छात्राओं को जागरूक बनाना था कि, पीने योग्य साफ पानी का संरक्षण किस प्रकार किया जाए और किस प्रकार उसका उचित प्रबंधन किया जाए।
इस कार्यक्रम में भूगोल विभाग के प्राध्यापक डॉ गुरु प्रसाद थपलियाल जी के द्वारा छात्रों को जल संसाधन के संरक्षण के विभिन्न तरीके बताए गए। उनके द्वारा विद्यार्थियों को चाल-खाल के माध्यम से वर्षा जल संग्रहण, वृक्षारोपण कार्यक्रम के द्वारा Watershed Management और जल प्रदूषण के विभिन्न कारणों तथा उन्हें दूर करने के प्रयास के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।
कार्यक्रम में जल संरक्षण के प्रबंधन पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 महंथ मौर्य जी ने Rain Water Harvesting के ऊपर चर्चा की और छात्रों को Watershed Management के लिए 3 R (Reduce, Reuse और Recycle) को अपनाने पर विशेष जोर दिया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक और छात्र छात्राओ ने भाग लिया।