उत्तराखंड: राज्य आंदोलनकारियों ने की सीएम धामी से मुलाकात

उत्तराखंड: राज्य आंदोलनकारियों ने की सीएम धामी से मुलाकात

सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुख्य सेवक सदन में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी मंच के पदाधिकारियों ने भेंट कर राज्य आन्दोलनकारियों व उनके आश्रितों को सरकारी सेवा में 10% क्षैतिज आरक्षण प्रदान करने पर राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।

राज्य आंदोलनकारियों ने की सीएम धामी से मुलाकात

सीएम धामी ने कहा कि पृथक राज्य निर्माण आंदोलन को मैंने काफी करीब से देखा है। संघर्ष का वो दौर काफी कठिन और संघर्षों से भरा था। राज्य के निर्माण में शहीद आंदोलनकारियों का योगदान अविस्मरणीय है। हमारी सरकार विकल्प रहित संकल्प के साथ राज्य आंदोलनकारियों के स्वप्न के अनुरूप सशक्त उत्तराखण्ड के निर्माण की दिशा में लगातार कार्य कर रही है।

https://x.com/pushkardhami/status/1827388825003282869?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1827388825003282869%7Ctwgr%5E1ef7ff0b2d61a3b33bbb74ad477f08c0f2e141ec%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabaruttarakhand.com%2Fstate-agitators-met-cm-dhami%2F

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email