Top Banner
उत्तराखंड में 4 अक्टूबर से शुरू होगा खेल महाकुंभ, राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने पर 1 लाख का इनाम

उत्तराखंड में 4 अक्टूबर से शुरू होगा खेल महाकुंभ, राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने पर 1 लाख का इनाम

राज्य में 4 अक्टूबर से खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी घोषणा खेलमंत्री रेखा आर्या ने की। उन्होंने बताया कि इस महाकुंभ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने वाले खिलाड़ियों को 1 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। खेलमंत्री ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

खेल महाकुंभ का आयोजन 4 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक न्याय पंचायत स्तर पर होगा, जिसके बाद यह विकासखंड और जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा। अंततः 15 दिसंबर तक राज्य स्तर पर महाकुंभ संपन्न होगा। 8 से 23 वर्ष की आयु के प्रदेश के बच्चे इसमें भाग ले सकेंगे, जिससे राज्य में खेलों की अगली पीढ़ी को तैयार करने का मौका मिलेगा। सभी स्कूलों को भी इस महाकुंभ में भागीदारी का अवसर मिलेगा।

Please share the Post to: