Top Banner
मसूरी में किनक्रेग पार्किंग पुनः शुरू करने की कवायद, शटल बस सेवा होगी संचालित: डीएम सविन बंसल

मसूरी में किनक्रेग पार्किंग पुनः शुरू करने की कवायद, शटल बस सेवा होगी संचालित: डीएम सविन बंसल

उत्तराखंड के देहरादून जनपद के जिलाधिकारी सविन बंसल ने मसूरी में स्थित किनक्रेग पार्किंग को पुनः शुरू करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। बीते शनिवार को उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किनक्रेग पार्किंग से पुस्तकालय और पिक्चर पैलेस तक शटल बस सेवा शुरू की जाए।

जिलाधिकारी बंसल ने 10 दिनों के भीतर टेंडर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए और साथ ही पुलिस विभाग को किनक्रेग में अपना ऑफिस स्थापित करने तथा कंप्यूटर नेटवर्क स्थापित करने के भी आदेश दिए। इस व्यवस्था से पुलिस को सभी होटलों की पार्किंग क्षमता की जानकारी प्राप्त होगी। यदि किसी होटल की पार्किंग पूरी तरह से भर जाती है, तो अतिरिक्त वाहनों को किनक्रेग पार्किंग में ही रोका जाएगा और वहां से शटल सेवा द्वारा आगे भेजा जाएगा।

इसके अलावा, उन्होंने यातायात व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के लिए एसपी, ट्रैफिक को निर्देश दिए और पुलिस को किसी भी आवश्यक संसाधन के लिए तुरंत फंड उपलब्ध कराने की बात कही।

इस बैठक में पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार, संयुक्त मजिस्ट्रेट अनामिका, उप जिलाधिकारी शालिनी नेगी सहित नगर पालिका परिषद के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Please share the Post to: