उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के एक छोटे से गांव भदासू गुडगाड़ मोरी की रहने वाली महक चौहान का चयन एशिया रग्बी अंडर-18 चैंपियनशिप के लिए भारतीय रग्बी टीम में हुआ है। यह चैंपियनशिप 28 और 29 सितंबर 2024 को मलेशिया के जोहल में आयोजित की जाएगी। महक का चयन देशभर से 12 बालिकाओं में से किया गया है, जो उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है।
उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष और कोच आयुष सैनी ने बताया कि महक इससे पहले भी इंडिया कैंप कर चुकी थीं, लेकिन उस समय उन्हें सफलता नहीं मिली थी। दूसरी बार इंडिया कैंप में उन्हें सफलता प्राप्त हुई है। रुड़की में रो-रो कर उन्होंने रग्बी खेलना शुरू किया, और अब वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने की ओर अग्रसर हैं। महक इस समय देहरादून के रायपुर में स्थित साईगेस एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही हैं।
महक के चयन पर उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष आयुष सैनी, सचिव यशवंत सिंह, और फिटनेस ट्रेनर आकाश सिंह ने उन्हें बधाई दी ।